Menu
blogid : 13246 postid : 713841

दोस्ती कहाँ रही अब मिलने मिलाने का नाम …..

कुछ कही कुछ अनकही
कुछ कही कुछ अनकही
  • 193 Posts
  • 159 Comments

दोस्ती कहाँ रही अब मिलने मिलाने का नाम
———————————————————

जिंदगी एक भीड़ का नाम हो गई /
उत्सव ,रस्मों – रिवाज एक शोर के नाम हो गई /

———–

उल्लास विलास सब /
ऊँचें सुर में गाने के नाम हो गई /

————-

दोस्ती रही कहाँ अब मिलने मिलाने का नाम /
यह भी अब तो मोबाइल और फेस बुक के नाम हो गई /

—————–

घर की दीवारों में थी महफ़ूज़ जो वो कुछ बातें /
सड़कों ,रास्तों ,पार्कों में आम हो गई /

——————–

धमाके , हादसे सनसनी भरी खबरें /
बस अब तो अख़बारों में आम हो गई /

——————-

फ़िल्मी धुनों पर ज़ोर से बजते हैं /
हाँ ,भजनों की भीयह हालत सरे आम हो गई /

——————

बैठे बैठे करना आलोचना या फिर इस सब को झेलना यूँ ही /
यह बात हो हर घर में आम हो गई /

——————–

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply