Menu
blogid : 13246 postid : 713805

सेहरा का नसीब ……

कुछ कही कुछ अनकही
कुछ कही कुछ अनकही
  • 193 Posts
  • 159 Comments

सहरा का नसीब
————————

आये बादल तो
प्यास को आस मिली /
कौन बदल पाया /
सेहरा का नसीब मगर /

———

रास्तें के पत्थर भी /
दे देते हैं मंजिल का पता कभी कभी /
जरूरी नहीं कि हंसीं राहें ही /
ही ले जाएँ मंजिल तक /

———–

मुद्द्त से ताले थे /
हंसीं पर उसकी /
आज खुलके हंसा है वो /
रोने के बाद /
देख कर सामने/
मंज़र अपनी बर्बादी का /

—————-

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply