Menu
blogid : 13246 postid : 570505

चाहे अनचाहे ………

कुछ कही कुछ अनकही
कुछ कही कुछ अनकही
  • 193 Posts
  • 159 Comments

धुल का कण /
उड़ता है पाकर साथ हवा का /
ड़ूब जाता है किसी नदी या तालाब में कभी /
पाकर कभी साथ पानी की बूंदों का /
न पर उसके पास न पैर हैं चलने के लिए /
तब भी ……
तय करता है /
सफर ….
कुछ ऐसे ऐसे /
जो उसने खुद चुने तो /
पर जानबूझकर नहीं /
सोच समझ कर नहीं /
बस यूँ ही साथी बना लिया कभी हवा को /
तो कभी बूंदों को /
धुल का यह कण /
ऐसे ही भटकता है जीवनभर /
कभी चाहे /
तो कभी अनचाहे /

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply